सऊदी फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता

सऊदी फुटबॉल

सऊदी फुटबॉल और दो दिग्गज क्लब

फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेलो में से एक है। सऊदी अरब फुटबॉल  दुनिया में एक महत्पूर्ण देश है।यहां की Saudi Pro League (SPL) आज दुनिया की टॉप लीग्स में गिनी जाती है, बड़े बड़े देशो के सुपरस्टार खिलाड़ी भी खेल रहे है, जिसमे यूरोप और लैटिन व अमेरिका के खिलाडी सामिल  है। सऊदी फुटबॉल में दो सबसे चर्चित नाम है। अल-नस्र क्लब, रियाद और दूसरा है अल-अहली क्लब, जेद्दा है, दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबलाएक खेल नहीं बल्कि फुटबॉल का त्योहार माना जाता है। जब दोनों टीम एक पीच में खेलते है, तो पूरा सऊदी अरब देश और दुनिया भर के फुटबॉल इस खेल को देखने के लिए टीवी  के सामने सब एक जुट हो जाते है जिस प्रकार भारत में क्रिकेट को बड़े जूनून से देखते है  जैसे IPL व  भारत vs पाकिस्तान क्रिकेट मैच।

सऊदी फुटबॉल दिग्गज क्लब

Al-Nassr FC का इतिहास और सफर

स्थापना: 1955
स्थान: रियाद (सऊदी अरब की राजधानी)
स्टेडियम: अल-अवल पार्क (पहले Mrsool Park)
टीम के रंग: पीला और नीला

शुरुवात

Al-Nassr क्लब की शुरुआत 1955 में हुई थी। रियाद शहर के नोजवानो में मील कर यह क्लब की सुरुवात की । धीरे-धीरे यह खेल स्थानीय स्तर ,राष्ट्रीय और एशियाई स्तर पर अपना स्थान बनाया ।

 

2023 के बाद आधुनिक युग

Al-Nassr ने इतिहास रच दिया 2023  में , सऊदी फुटबाल की जगत में दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जब क्लब जॉइन किया लाखों-करोड़ों अरबो फैंस उन देखने को बीड़ जुटने लगे Al-Nassr के मैच देखने को इसके साथ ही सादियो माने, ब्रोज़ोविच, एरिक लमेल्ला जैसे बड़े खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल  किये यह क्लब एशिया ही नहीं बल्कि दुनिया की टॉप सऊदी फुटबॉल क्लब्स की लिस्ट में गिना जाने लगा

उपलब्धियां

  • 9 बार सऊदी प्रो लीग चैंपियन
  • 6 बार किंग्स कप विजेता
  • 3 बार क्राउन प्रिंस कप
  • AFC चैंपियंस लीग में कई बार शानदार प्रदर्शन
उपलब्धियां

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *